नई दिल्ली। आईपीएल के 12वें सीजन में आखिरकार पहले शतक का शंखनाद हो गया है। यह शतक राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में देखने को मिला। राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मैच में जॉस बटलर का विकेट काफी जल्दी गंवा दिया। बटलर जब राशिद खान की गेंद पर बोल्ड आउट हुए तब लगा की राजस्थान की पारी इस बार ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाएगी क्योंकि बटलर इस टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी थें।
रहाणे-सैमसन की जबरदस्त साझेदारी-
लेकिन उसके बाद राजस्थान की टीम के लिए दो ऐसे बल्लेबाजों ने मैच बदलकर रख दिया जो टी-20 क्रिकेट में बहुत तूफानी बल्लेबाजी के कारण नहीं जाने जाते हैं। ये बल्लेबाज थे रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन। रहाणे ने जहां इस मैच में 49 गेंदों पर 70 रन जड़ दिए तो वहीं संजू सैमसन के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़े।
रहाणे के आउट होने के बाद सैमसन ने अपनी पारी आगे बढ़ाए रखी और बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करते हुए इस आईपीएल का पहला शतक जड़ दिया। उनका यह शतक केवल 54 गेंदों पर आया। उन्होंने इस पारी में 10 चौके समेत 4 छक्के भी जड़े। खास बात यह रही सैमसन अंत तक आउट नहीं हुए और 55 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यहीं नहीं, उन्होंने हैदराबाद के सबसे बेहतरीन गेंदबाज में शामिल भुवनेश्वर कुमार के ओवर में 24 रन भी कूट डाले। यह राजस्थान की पारी का 18वां ओवर था। यह भुवनेश्वर कुमार के लिए कितने खराब आंकड़े हैं उसका पता इसी बात से चलता है कि उन्होंने पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए इस सीजन में 4 ओवर में 20 रन दिए हैं जिनमें केवल 3 बाउंड्री दी हैं। जबकि डेथ ओवर में उन्होंने 4 ओवर में 72 रन दिए हैं और 13 बाउंड्री खाई हैं।