नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जब से डेविड वार्नर की वापसी हुई तब से यह इस सीजन की बदली हुई टीम नजर आ रही है। ना केवल बदली हुई बल्कि सबसे ज्यादा खतरनाक शुरुआत करने वाली टीम। जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं पॉवरप्ले में फील्डिंग सीमाओं का फायदा उठाने की जिसमें हैदराबाद बाकी टीमों के मुकाबले कहीं बीस साबित हुआ है।
टीम में यह बदलाव डेविड वार्नर की दमदार वापसी के चलते हुआ है। वार्नर ने जब से बॉल टेंपरिंग कांड के बाद प्रतियोगी क्रिकेट में वापसी की है उसको देखकर लगता है जैसे कोई शेर एक साल से भूखा हो। वे ना केवल बड़ी पारियां खेल रहे हैं बल्कि जिस अंदाज में खेल रहे हैं उसको देखते हुए भी विपक्षी टीमें हैरान हैं। वार्नर ने अब तक खेल गए दो आईपीएल मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेली है।
पिछले मैच में खेली गई उनकी अर्धशतकीय पारी ना केवल राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन के शतक पर भारी पड़ी थी बल्कि हैदराबाद को जीत दिलाने में भी सक्षम साबित हुई थी। पहले मैच में 85 रन बनाने वाले वार्नर ने पिछले मैच में 37 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद वह आईपीएल इतिहास में पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा चार अर्धशतक मारने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे।
आपको बता दें वार्नर ने आईपीएल में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ दिया है। यह मैच बेंगलोंर के खिलाफ खेला जा रहा है। वार्नर के जोड़ीदार इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हैं। उन्होंने इस मैच में जबदस्त शतक ठोका है। यही कारण है आईपीएल 2019 में हैदराबाद की टीम का पॉवरप्ले रिकॉर्ड बहुत शानदार है और उन्होंने अब तक पॉवरप्ले में अपना कोई विकेट नहीं गंवाया है। इसके साथ ही हर बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में जहां 54 रन बनाए तो राजस्थान और बेंगलोर के मैच में क्रमशः 69 और 59 रन बनाए हैं।