नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-12 के चाैथे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान राॅयल को 14 रनों से हराकर जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी पर पानी फेर दिया। बटलर ने 43 गेदों में 69 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज आखिर में जीत नहीं दिला सके। पंजाब से मिले 185 रनों के जवाब में राजस्थान ने अच्छी शुरूआत की। आखिरी 5 ओवर में उन्हें 50 रन चाहिए थे, लेकिन पंजाब के शेरों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए मैच अपनी ओर मोड़ते हुए राजस्थान को 170 रनों पर ही रोक दिया। अजिंक्य रहाणे ने 27, संजू सैमसन ने 30 जबकि स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब के लिए सैम कुरेन व मुजीब उर रहमान, कित राजपूत ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अश्विन को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले गेल ने पंजाब के लिए 47 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चाैके व 4 छक्के शामिल रहे। ओपनर केएल राहुल महज 4 रन बनाकर चलते बने। तीसरे नंबर पर आए मयंक अग्रवाल ने 22 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 12 रनों का योगदान दिया। वहीं सरफराज अहमद ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली। राजस्थान की गेंदबाजी की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने अपनी गेंदबाजी से सबको चाैंका दिया। उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन दिए। हालांकि वह विकेट नहीं निकाल सके। धवल कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम ने 1-1 विकेट लिया, जबकि बेन स्टोक्स ने 2 विकेट अपने नाम किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, जोफरा आर्चर, जयदेव उडकट, धवल कुलकर्णी
पंजाब- क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत
स्मिथ की एक साल बाद वापसी
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईपीएल में एक साल बाद वापसी की। उनपर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था। स्मिथ इस प्रतिबंध के कारण आईपीएल के 11वें सीजन यानी 2018 में खेल नहीं पाए थे। लेकिन स्मिथ अपनी वापसी आईपीएल में धमाकेदार नहीं कर सकते। उनके पास माैका था कि राजस्थान को जीताकर शानदार आगाज किया जाए, पर वह चूक गए।