मुंबई: आईपीएल-11 में अगर बल्लेबाज बिना गेंद खेले भी आऊट हो जाए तो इसे भी रिकॉर्ड ही माना जाता है। जी हाँ, क्या आप इस बारे में जानते हैं ? अगर नहीं, तो आइये आपको बताएं की ये कैसे होता है।
इस यूनिक रिकॉर्ड को कहते हैं डायमंड डक। जिसके चलते आईपीएल में अब तक 15 क्रिकेटर ‘डायमंड डक’ का शिकार हो चुके हैं।
डायमंड डक का मतलब होता है- बिना गेंद खेले आऊट हो जाना। इस सीजन में यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले कोलिन मुनरो के नाम पर। मुनरो राजस्थान के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में गौथम की थ्रो पर रन आऊट हो गए। मुनरो तब तक एक भी गेंद नहीं खेल पाए थे।
साल 2013 सीजन में सबसे ज्यादा 7 बल्लेबाज डायमंड डक का शिकार हुए थे। इसके साथ 4 सीजन ऐसे भी रहे, जब कोई भी बल्लेबाज बिना गेंद खेले आऊट नहीं हुआ। इसके अलावा 2009 के सीजन में एक, 2011 और 2014 में एक-एक, 2012 और 2017 में दो-दो खिलाड़ी गोल्डन डक का शिकार हुए।
आपको बता दें कि आईपीएल में अब तक कुल 382 बार बल्लेबाज जीरो पर आऊट हो चुके हैं। 2016 का सीजन में सबसे कम 24 बल्लेबाज जीरो पर आऊट हुए थे जबकि 2013 के सीजन में सबसे ज्यादा 53 बार। मौजूदा सीजन में अब तक 12* बल्लेबाज जीरो पर आऊट हो चुके हैं।
आईपीएल में खिलाड़ी हो रहे डायमंड डक का शिकार, जानिये ये क्या होता है ये