नई दिल्ली : मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर का इश्क किसी से छुपा नहीं है, दोनों तकरीबन तीन साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और खुशी-खुशी अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं.
दोनों से कई बार एक सवाल किया जाता है और वो ये है कि ये दोनों शादी कब कर रहे हैं? इस बारे में दोनों कई मौकों पर अलग-अलग इंटरव्यूज में अपना पक्ष रख चुके हैं.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
मलाइका ने कहा था कि वो इस रिलेशनशिप में काफी खुश हैं लेकिन फिलहाल उनका दूसरी शादी करने का कोई इरादा नहीं है, वह प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर काफी खुश हैं और अभी उनका फोकस अपना बिजनेस बढ़ाने में ज्यादा है.
वह एक बिजनेसवुमन और ब्रांड के तौर पर पहचानी जाती हैं और वह इसी दिशा में अपने आपको मजबूती से बढ़ाने के लिए कोशिश कर रही हैं, मलाइका ने ये भी कहा था कि शादी जैसी चीजें पहले से तय नहीं की जा सकती हैं, वह पहले काम पर फोकस रखेंगी और उसके बाद वक्त आने पर शादी के बारे में सोचेंगी.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
वहीं अर्जुन ने कहा था कि जब उन्होंने मलाइका के साथ अपने रिलेशन को नहीं छुपाया तो शादी की बात को क्यों छुपाएंगे, जब वक्त आएगा तो वह सबको बताएंगे लेकिन फिलहाल शादी की कोई प्लानिंग उन्होंने नहीं की है.
आपको बता दें कि मलाइका की पहली शादी अरबाज खान से हुई थी जो कि 18 साल में टूट गई थी.