नई दिल्ली : युद्धविराम पर हालिया समझौते के बाद भारत और पाक के बीच शुरू हुई सिंधु जल आयोग की बैठक पर सभी की नज़र है, क्योंकि इसे आपसी संबंधों को सुधारने की दिशा में एक बड़ा पहल माना जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दो दिनों तक चलने वाली बैठक में पहले दिन की बातचीत सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई.
ये भी पढ़ें : लेख : छुट्टी पर जाने से पहले यूपी के उन चार लाख युवाओं से सवाल जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है : रवीश कुमार
आज की बैठक में पाक ने जम्मू-कश्मीर में भारत के कुछ हाइड्रो प्रोजेक्ट्स को लेकर अपनी चिंताए ज़रूर व्यक्त की मगर भारत ने ये स्पष्ट कर दिया कि ये प्रोजेक्ट कानूनी तौर पर सही हैं और भारत सिंधू जल ट्रीटी के सभी टेक्निकल शर्तों का पूरा पालन कर रहा है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
इस दफा पाक के रुख में सिंधु जल ट्रीटी को लेकर भारत की आपत्तियों पर ज्यादा लचीलापन था और आज की बातचीत अच्छे माहौल में हुई, बता दें कि दोनों देशों के बीच इस आयोग की बैठक ढाई साल बाद हो रही है और बैठक दो दिनों तक चलनी है.