नई दिल्ली – सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो 15 अगस्त 2018 का है। वायरल हो रहा वीडियो दूरदर्शन का है जिसमें पीएम मोदी राष्ट्रगान शुरू होने पर पानी पीते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला से राष्ट्र को संबोधित करने पहुंचे थे। वीडियो में दिखाया गया है कि जिस वक्त राष्ट्रगान शुरू हुआ उस वक्त पीएम मोदी के हाथ में पानी का गिलास था और वे पानी पी रहे थे, राष्ट्रगान तो शुरू हो गया लेकिन पीएम मोदी राष्ट्रगान को सम्मान देने के बजाय पानी पीते रहे।
अब पीएम मोदी के इस वीडियो पर वरिष्ठ पत्रकार अमरेश मिश्रा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सवाल किया है कि अगर यह राष्ट्रद्रोह नही है, तो फिर क्या है? अमरेश मिश्रा ने कहा कि मैंने अभी वीडियो देखा तो सिहर उठा। उन्होंने अपने बचपन की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैं दस-ग्यारह साल का रहा हूंगा। एक 15 अगस्त कार्यक्रम मे राष्ट्रगान के बीच कुछ बोल बैठा था। पिताजी चुप रहे।
अमरेश ने आगे कहा कि राष्ट्रगान खत्म होने के बाद मुझे दो ऐसे थप्पड़ पड़े, जिसकी वजह से आज तक जैसे ही जन-गण-मन बजना शुरू होता है, मैं अपने आप अटेनशन की मुद्रा मे खड़ा हो जाता हूं। पिक्चर हाल मे राष्ट्रगीत शुरू होता है–मेरा बेटा इतनी ज़ोर से गाता है कि बैठे हुए लोग उठ खड़े हो जाते हैं! मेरा बेटा यह क्लिप देखेगा तो उसपर क्या असर पड़ेगा? यही न कि राष्ट्रगीत के दौरान आप हरकतें कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हम लोगों की ट्रेनिंग ही अलग थी। इस आदमी ने देश की हर संस्था को कमज़ोर किया। नफरत फैलायीहिंसा करवायी, और अब यह? अगर यह राष्ट्रद्रोह नही है, तो फिर क्या है? वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी 70 सालों में देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय गान का तिरस्कार किया है! स्तब्ध, निशब्द और अप्रत्याशित! बता दें कि राष्ट्रगान को लेकर पिछले कुछ सालों में समय समय पर बहस हुई है, लोगों के अंदर देशभक्ती की भावना भरने के लिये सुप्रिम कोर्ट ने राष्ट्रगान को सिनेमा हॉल में फिल्म शुरू होने से पहले बजाए जाने को अनिवार्य किया था, हालांकि बाद में सुप्रिम कोर्ट ने अपना फैसला बदल लिया था।
Compra Viagra Calidad cialis for sale Over Counter Med Comparable To Cialis Cialis 5mg 28 St Cheap Cialis Next Day Shipping
Viagra Online Versand Info viagra Amoxicillin Tropical Fish Priligy Originale Vendita On Line
Viagra Sin Receta En Farmacias Chile Levitra 5 Mg Preis cialis Viagra Levitra Prezzo Prix Du Viagra Forum
Keflex Affects Urination Acheter Clomid Cette Real Legally Progesterone Visa Accepted Medicine Overseas Cheapeast viagra Efecto Del Viagra Con Alcohol Viagra Pfizer Manufacturers
Oral Amoxicillin Versus Oral Penicillin Prevacid Solutab Discount viagra prescription Propecia Economico Propecia En France
Cialis Diario Argentina Kamagra Jelly 100mg Le Havre What Do Amoxicillin Capsules Look Like buy cialis Ward Picture