ICC वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से हरा दिया। केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में ग्रुप बी के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 4 विकेट पर 149 रन बनाए। भारत ने 150 रन के टारगेट को 3 विकेट खोकर 19 ओवर में हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के 150 के लक्ष्य के जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की और तेज़ रन बटोरने शुरू किए। पावरप्ले में भारतीय महिला टीम ने 1 विकेट पर सात से अधिक के रन रेट के साथ 43 रन बनाए। शफाली ने 25 गेंदों पर 33 रन बनाए उन्हें बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ नश्रा संधु ने आउट किया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स स्टंप आउट होने से बचीं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी की ज़िम्मेदारी सँभालते हुए शानदार अर्धशतक ठोककर पाकिस्तान टीम को हराया।
इससे पहले कप्तान बिस्माह मारूफ की अर्धशतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया। मारूफ ने 55 गेंदो पर सात चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली। युवा आएशा नसीम ने भी कप्तान का साथ दिया। उन्होंने 25 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन की नाबाद पारी खेली।
भारतीय टीम अब अगला मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। ग्रुप-बी में इस जीत के साथ टीम इंडिया दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम दो अंक और बेहतर रन रेट के साथ शीर्ष पर है। वहीं, पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम 15 फरवरी को आयरलैंड से भिड़ेगी।