टी20 विश्व कप में भारत का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ था। हालांकि, पर्थ की उछाल भरी पिच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने कहर बरपाया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में अफ्रीकी टीम ने 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
134 रनों का का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने मैच के आखिरी ओवर में जीत हासिल कर लिया। अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो एडेन मार्करम और डेविड मिलर रहे जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं। मिलर ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे।
एडेन मार्करम ने 52 रनों का योगदान दिया। मार्करम ने अपनी पारी में छह चौका और एक छक्का लगाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अर्शदीप सिंह ने दो विकेट हासिल किया, इसके अतिरिक्त मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा किफायती बॉलर रहे। इस बाइक में स्पिनर आर अश्विन काफी महंगे साबित हुए। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 के टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। वहीं भारत अब दूसरे नंबर पर फिसल गया है।
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, मैच शुरू होते ही अफ्रीकी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी हो गए। फिर विकटें पतझड़ की तरह गिरने लगी, टीम सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बना सकी। दक्षिण अफ्रीका के लिये लुंगी एनगिडी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके। वेन पार्नेल ने भी शानदार गेंदबाजी की और एक मेडन ओवर डाला। उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये।