नई दिल्ली: रांची के जेकेसीए स्पोर्टस कॉम्पलेक्स मैदान पर भारतीय टीम 3 मैचों की जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में प्रोटीज का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। हालांकि इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के इकलौते चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव शुक्रवार को कंधे की चोट के चलते टीम से बाहर हो गये हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है। कुलदीप यादव ने शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान बायें कंधे में दर्द की शिकायत की जिसके बाद बीसीसीआई ने उनके हेल्थ की जांच के लिए भेज दिया गया। जांच के बाद कुलदीप को रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट से आराम दिया गया है।
वहीं भारतीय चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए कुलदीप यादव की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को भारतीय टीम में शामिल किया है। हाल ही में भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका ए टीम और वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय ए टीम के लिए नदीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कई मैचों में जीत दिलाई थी।