नई दिल्ली: विश्व कप 2019 के अपने अंतिम लीग मैच में भारत ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को रौंदकर शान के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत की जीत में एक बार फिर से हिटमैन रोहित शर्मा ने बड़ा योगदान दिया जिन्होंने इस प्रतियोगिता में अपना रिकॉर्ड 5वां शतक लगाया। रोहित ने 103 रनों की पारी खेली जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। इसके अलावा उनके जोड़ीदार लोकेश राहुल ने फार्म में वापसी करते हुए 111 रनों की शतकीय पारी खेली।
भारत को इस मुकाबले में जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन दोनों भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच बनी 189 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने यह मैच पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। अंत में भारत आसानी से यह मुकाबला 7 विकेट से जीत गया
इसके साथ ही भारत लीग मैचों में केवल एक ही मैच हारकर सेमीफाइनल खेलने जा रहा है। वहां भारत को इंग्लैंड या न्यूजीलैंड में से किसी एक टीम से मैच खेलना है। भारत यदि नंबर एक पर रहता है तो उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा और नंबर दो पर रहने से उसको इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना पड़ेंगा।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। श्रीलंकाई पारी की हीरो रहे एंजेला मैथ्युज जिन्होंने अपना शतक लगाकर श्रीलंका की पारी की नैया पार लगाई। उन्होंने 128 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में केवल 37 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने विश्व कप 2019 में अपना मैच खेलते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 10 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर एक विकेट लिया।
मालूम हो कि इस विश्व कप में लगातार रनों का अंबार बनाने वाले रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ भी जबरदस्त शतक बना दिया है। उन्होंने केवल 94 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली और आउट होने से पहले एक बार फिर मैच को भारत की झोली में डाल दिया। यह भारत का विश्व कप 2019 में अंतिम लीग मैच था। रोहित ने इसमें शतक बनाकर इस प्रतियोगिता में अपना 5वां शतक ठोक दिया है। इसी के साथ हिटमैन ने एक बार फिर से खुद को रिकॉर्डमैन साबित करते हुए रनों की तरह रिकॉर्ड की भी बारिश कर दी है।