नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट के लिए पिछले दो दिन यादगार रहे. इन दो दिनों में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया. अजिंक्य रहाणे और जसप्रीत बुमराह उसकी जीत के हीरो रहे. इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अविश्वसनीय जीत दर्ज की. उसे यह जीत ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने दिलाई. वहीं, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को उसी के घर में हराया. कीवी टीम ने लंकाई चीतों को महज 122 रन पर समेट दिया. इस सबका असर आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग पर भी पड़ा है. जसप्रीत बुमराह जैसे कई खिलाड़ियों ने इसमें लंबी छलांग लगाई है, तो विराट कोहली जैसे कई खिलाड़ियों की मौजूदा रैंकिंग ही खतरे में पड़ गई है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर बने हुए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ उनकी इस पोजीशन को हड़पने के लिए बेताब दिख रहे हैं. एशेज सीरीज में दो शतक लगाने वाले स्मिथ और विराट कोहली के बीच अब महज 6 अंक का फासला है. विराट के 910 और स्मिथ के 904 अंक हैं.
कमिंस हैं टॉप पर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस हालांकि अब भी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर हैं. वह 908 अंकों के साथ नंबर एक पर काबिज हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा 851 अंकों के साथ दूसरे और जेम्स एंडरसन 814 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. न्यू जीलैंड के बाएं हाथ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर टॉप 5 में जगह बनाई है.
अन्य भारतीय बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे को टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा मिला है. रहाणे ने दो वर्ष के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाया था. इस शतक की मदद से वो टेस्ट रैंकिंग में दस स्थान की छलांग लगाते हुए 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले टेस्ट मैच में शतक से चूकने वाले भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी को 40 स्थान का फायदा हुआ है और वो 70वें नंबर पर आ गए हैं. विहारी ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 93 रन बनाए थे. एशेज की लगातार तीन पारियों में अर्धशतक लगाने वाले कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने अब टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 37वें स्थान पर आ गए हैं.