बांग्लादेश को हराकर भारत ने 2 प्वाइंट हासिल कर लिए। साथ ही ग्रुप पर टॉप पर पहुंच गया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए जबकि शमी के खाते में एक विकेट आया। आखिरी ओवर के लिये अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया है जिन्होंने पहली गेंद पर सिर्फ एक रन दिया। हालांकि नुरुल हसन ने दूसरी गेंद पर छक्का और पाँचवी पर चौका लगाकर भारतीय फैन्स की धड़कनें बढ़ा दी। आखिरी गेंद पर बांग्लादेश छक्का लगाने में नाकाम रही।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को लिटन दास ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 21 गेंद में अर्धशतक जड़कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था। बांग्लादेश ने 7 ओवर में 66 रन बनाकर लिए थे कि तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया और जब मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 16 ओवर में 151 रन बनाने का टारगेट मिला। जिस तरह से लिटन बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश आज मैच जीत जाएगी, लेकिन भारतीय टीम ने उम्मीद नहीं छोड़ी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम सिर्फ 11 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। इसके बाद केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंदों में 30 रन बनाकर भारतीय स्कोर को गति दी। वहीं विराट कोहली ने एक छोर पर टीके रहे और 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की शानदार पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।