नई दिल्ली, 12 दिसम्बर | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया कि भारत को खत्म करने की उसकी योजना कभी सफल नहीं होगी और भारत को आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए और सीधे युद्ध जीतना चाहिए। यहां आयोजित ‘विजय प्रो’ को संबोधित करते हुए 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की ‘विजय की स्वर्ण जयंती’ के हिस्से के रूप में बुधवार को इंडिया गेट पर श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह भारतीय सेना की शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए था, जिसके कारण दक्षिण एशिया की महान जीत हुई। जिसने इतिहास और भूगोल दोनों को बदल दिया।
ये भी देखें:उत्तर प्रदेश में सरकार विज्ञापनों पर हजारों करोड़ खर्च कर रही है लेकिन किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है:प्रियंका गांधी
कुछ दिनों पहले एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए उन्होंने कहा: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन के बाद ये जश्न सादगी के साथ मनाने का फैसला किया गया है।
इस अवसर पर मैं उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दिन, मैं भारतीय सेना के हर उस जवान की बहादुरी और बलिदान को सलाम करता हूं जिसने भारत को 1971 के युद्ध में जीत दिलाने में मदद की। इन सभी वीरों के बलिदान का यह देश सदैव ऋणी रहेगा।
श्री सिंह ने कहा, “पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत को तोड़ना चाहता है। भारतीय सेना ने 1971 में उसकी योजनाओं को विफल कर दिया और अब आतंकवाद के खात्मे के लिए काम कर रही है। हमने सीधे युद्ध जीता है और हम अप्रत्यक्ष युद्ध जीतेंगे।
ये भी देखें:जय भीम’ IMDB की 2021 की टॉप फिल्मों की लिस्ट में नंबर एक पर, सूर्या बोले- मुझे गर्व है
उन्होंने कहा कि 1971 का युद्ध द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे निर्णायक में से एक होगा। “यह युद्ध हमें यह भी बताता है कि धर्म के आधार पर भारत का विभाजन एक ऐतिहासिक गलती थी,” उन्होंने कहा। पाकिस्तान धर्म के आधार पर अस्तित्व में आया लेकिन एकजुट नहीं रह सका। 1971 की हार के बाद हमारा पड़ोसी देश भारत लगातार छद्म युद्ध लड़ रहा है