भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। हैमिल्टन के मैदान में आज सुबह से ही बारिश हो रही थी। हालांकि, मैच से पहले बारिश रुकी, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से टॉस देरी से हुआ। 4.5 ओवर का खेल होने के बाद बारिश लौट आई। मैच फिर से शुरू हुआ तो दोनों पारियों में से 21 ओवर काट दिए गए थे। 12.5 ओवर का खेल होने के बाद बारिश फिर लौट आई और मैच रद्द हो गया।
शुभमन गिल (42 गेंद पर 45 रन) और सूर्यकुमार यादव (25 गेंद पर 34 रन) नाबाद रहे। कप्तान शिखर धवन 10 गेंद पर 3 रन बनाकर मैट हैनरी की गेंद पर आउट हुए। इस तरह तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की 1-0 की बढ़त कायम है। तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम के सर्वाधिक 42 मैच रद्द हो चुके हैं, जो किसी भी टीम से सर्वाधिक हैं। टीम इंडिया का हर 25वां वनडे मैच किसी न किसी कराण के चलते रद्द हो जाता है।
वहीं दूसरी तरफ प्लेइंग 11 में दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को जगह मिली, संजू सैमसन को टीम जगह ना मिलने के बाद फैन्स ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की।