भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट ढाका में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाए। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 231 रन बना पाई और भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा है।
इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। भारत को जीतने के लिए 100 रन की जरूरत है, वहीं बांग्लादेश जीत से छह विकेट दूर है। भारत की तरफ से दोनो सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हुए कि उसके बाद ज्यादा देर तक पुजारा और कोहली भी मैदान पर ना डंट सके। बांग्लादेश की तरफ से साकिब और मेंहदी हसन मिराज ने की शानदार गेंदबाजी।
अब चौथे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत रहेगी। ऐसे में यह दिन बेहद खास रहेगा और भारतीय टीम को जिताने की पूरी जिम्मेदारी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के कंधों पर ही रहेगी। यदि अगला विकेट गिरता है, तो बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत और फिर श्रेयस अय्यर को ही आना है। पहली पारी में पंत ने 93 और अय्यर ने 87 रनों की पारी खेली थी।
इससे पहले बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाकर 87 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने तीसरे दिन की अच्छी शुरुआत की और 70 रन पर बंगलादेश के चार विकेट गिरा दिए।
लिटन और नूरुल के बीच सातवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई और फिर तस्कीन अहमद ने भी आठवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इन दोनों साझेदारियों की मदद से बंगलादेश ने 231 रन बनाकर भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 73 रन बनाए ।