नई दिल्ली। आईपीएल के लंबे टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया ने विश्व कप में सीधे शिरकत की है। ऐसे में अपने पहले वार्म-अप मैच के दौरान भारतीय टीम में इंग्लिश परिस्थितियों में ढलने के लिए संघर्ष साफ दिखाई दिया। जबकि कमोबश इंग्लैंड जैसे ही हालातों वाली कीवी टीम ने बिना किसी दिक्कत के विश्व कप की प्रबल दावेदार भारतीय क्रिकेट टीम को आसानी से 6 विकेट से मात दे दी। इस तरह के मैच परिणाम की भारत से उम्मीद नहीं थी लेकिन अच्छी बात यह है कि ये एक अभ्यास मैच था। भारत को इस मैच के बाद अब यह पता होगा कि वह अभी कितने पानी में है। 28 मई को भारत का दूसरा टी-20 मैच बांग्ला देश के खिलाफ है। उम्मीद है अब टीम इंडिया की गाड़ी यहां से आगे ही बढ़ेगी।
इस मैच की बात करें तो कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जो बोल्ट की मेहरबानी से नाकाफी साबित हुआ। रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे धुरंधर केवल दो रन बनाकर चलते बने। कप्तान कोहली भी 18 रन बनाकर आउट हुए। केवल कुंफू पांड्या उर्फ हार्दिक पांड्या (30) और निचले क्रम पर रविंद्र जडेजा (54) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। बोल्ट ने चार विकेट लिए और भारतीय पारी को 39.2 ओवरों में समेटने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा जेम्स नीशाम को भी 3 विकेट मिले।
जवाब में कीवी टीम ने आसानी से यह लक्ष्य 37.1 ओवर में केवल 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीवी कप्तान केन विलियमसन (67) और रॉस टेलर (71) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। भारतीय गेंदबाजो में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ही प्रभावशाली गेंदबाज साबित हुए। फिलहाल भारत की नजरें भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव की फॉर्म पर होगी जो आईपीएल में भी असरदार साबित नहीं हो पाए और ना ही इस मैच में कुछ खास करते हुए दिखाई दिए।