इन दिनों मीडिया की चर्चा में बने रहने वाले धीरेंद्र शास्त्री अपने बयान से एक बार फिर चर्चा में आए। विवादों के साथ-साथ एक तबके में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता भी बढ़ रही है। इस बार धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है, बस घोषणा की जरूरत है।
न्यूज चैनल आजतक से बातचीत के दौरान बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है, भारत हिंदू राष्ट्र था और हिंदू राष्ट्र रहेगा, बस घोषणा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके बीच एक छोटी सी लाइन है, उस लाइन को पार करने के लिए ही मैंने आवाज बुलंद की है।
इससे पहले बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने अपने एक बयान में कहा कि हिंदू समर्थक तय करें की साथ आना है या कुछ और करना है। भारत हिंदू राष्ट्र है सिर्फ घोषणा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र मतलब सर्व धर्म समन्वय है। हमें हिंदुओं पर भरोसा है कि लोग बागेश्वर धाम की इस मुहिम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को आपस में बांटने और लड़ाने की बात हो रही है।
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पर नागपुर की एक अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति ने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था। समिति के संयोजक का कहना है धीरेंद्र शास्त्री चमत्कार करने का दावा करते हैं और लोगों में अंधविश्वास फैलाते हैं। इस पूरे मामले में शास्त्री के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई, लेकिन पुलिस को धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कुछ नहीं मिला और उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।