दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत को 49 रनों से हरा इस सीरीज का अंत जीत के साथ किया है। ये सीरीज हालांकि टीम इंडिया के नाम रही। भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया।
तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और राइली रूसो के नाबाद 100, क्विंटन डिकॉक के 68 रनों के दम पर 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। टीम इंडिया लगातार विकेट खोती रही और 18.3 ओवरों में 178 रनों पर ढेर हो गई।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। डिकॉक शुरुआत से ही लय में दिखे, उन्होंने मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर पर छक्के जड़े। बावुमा ने सिराज की गेंद पर एक रन के साथ श्रृंखला में तीसरी पारी में पहला रन बनाया वह तीन रन बनाने के बाद उमेश यादव की पहली ही गेंद पर रोहित को कैच दे बैठे।
रिले रुसो ने उमेश पर लगातार दो चौकों के साथ अपनी पारी की शुरुआत की और फिर अश्विन और सिराज पर छक्के भी मारे। दक्षिण अफ्रीका ने पावर प्ले में एक विकेट पर 48 रन बनाए। डिकॉक और रुसो ने नौवें ओवर में अश्विन पर छक्के जड़े।
क्लीन स्वीप नहीं कर पाई टीम इंडिया!! 2-1 पर सीरीज़ हुई समाप्त| इस आखिरी मुकाबले में मेहमान प्रोटियाज़ टीम ने पूरी तरह से टीम इंडिया को चारो खाने चित कर दिया| पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने पूरी तरह से डोमिनेट किया था लेकिन अंतिम मुकाबले में मेहमान टीम ने अपना जोर दिखाया| पहले बल्लेबाज़ी और बाद में गेंदबाजी से मेजबानों को ये अहसास दिलाया कि क्यों उन्हें इस फ़ॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीम माना जाता है|