नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर राजनाथ सिंह के बयान पर राहुल गांधी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है, राहुल गांधी से सरकार से सवाल किया है कि भारतीय जमीन चीन को क्यों दे दी गई, पीएम जवाब दें.
राहुल गांधी ने कहा कल राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर बयान दिया, अब हमारे सैनिक फिंगर 3 पर तैनात होने जा रहे हैं, फिंगर 4 हमारा क्षेत्र है, अब, हम फिंगर 4 से फिंगर 3 में चले गए हैं, पीएम मोदी ने हमारी जमीन चीनियों के लिए क्यों छोड़ दी.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है यह सच्चाई है, मोदी जी इसका जवाब दें, मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है, जो रणनीतिक क्षेत्र है जहां चीन अंदर आकर बैठा है उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला.