भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मुकाबले में 91 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। भारतीय टीम की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली। अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगी।
राजकोट के एससीए स्टेडियम में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने सूर्यकुमार की बल्लेबाजी मास्टरक्लास पर सवार होकर 5 विकेट पर 228 रन बनाए और दर्शकों के लिए लक्ष्य बहुत अधिक था, जिन्हें 16.4 ओवर में 137 रन पर समेट दिया गया।
इससे पहले भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 112 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआती अच्छी नहीं रही। ईशान किशन पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर उतरे राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ 35 रन बनाए ।
जिसकी बदौलत भारत पावरप्ले में ही दो विकेट खोने के बावजूद 53 रन बनाने में कामयाब रहा। त्रिपाठी 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों में 111 रन की साझेदारी हुई। गिल 46 रन बनाकर आउट हुए फिर अक्षर पटेल ने तूफ़ानी पारी खेली।
बचाव के लिए के लिए भारत के गेंदबाजों को आक्रमण करने की स्वतंत्रता थी, जो T-20 मैच में बल्लेबाजी के अनुकूल सतह पर कम देखने को मिलता है। पुणे में खराब प्रदर्शन के बाद वापसी कर रहे अर्शदीप सिंह शानदार प्रदर्शन किया। अपनी विकेट के लिए बाउंसर फेंकी, उमरान मलिक भी प्रदर्शन करने में पीछे नहीं रहे।
युजवेंद्र चहल ने भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त रूप से भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले (90) गेंदबाज बनने के लिए दो विकेट लिए। लगातार स्कोरबोर्ड के दबाव और लगातार भारतीय गेंदबाजी के आगे झुकते हुए, श्रीलंका ने 16.4 ओवर में 137 रन बना लिए।