टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के ग्रुप-2 में भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान रविवार को 4 विकेट से हरा दिया। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली।
पाकिस्तान ने यहां पर 159 रनों का स्कोर बनाया, भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को आखिरी बॉल पर जाकर हासिल किया। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ दो ही बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना पाए, इफ्तिखार अहमद ने 51 रनों की पारी खेली जबकि शान मसूद ने 52 रन बनाए और इन्हीं के दमपर पाकिस्तान 159 के स्कोर तक पहुंच पाया।
टीम इंडिया की बहुत ही खराब शुरुआत हुई थी, रोहित शर्मा और केएल राहुल फेल साबित हुए लेकिन विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर कमाल कर दिया और फिर आखिर में टीम इंडिया 4 विकेट से जीत हासिल की। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने सुपर-12 स्टेज की शुरुआत पाकिस्तान को पीटकर की है।
इससे पहले लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर बाबर को गोल्डन डक पर LBW कर दिया। अर्शदीप ने अपने दूसरे ओवर में मोहम्मद रिजवान को भी चलता कर दिया। दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए टेंशन बनने वाले दो बल्लेबाज पूरी पारी खेलना तो छोड़िए पांचवें ओवर का मुंह भी नहीं देख पाए। इसके बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया था। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 76 रन जोड़े। 12.1 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 91 रन था। इफ्तिखार 33 गेंदों पर 51 रन बना चुके थे। इसमें 4 छक्के शामिल थे।