नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि भारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में हुए डे-नाइट टेस्ट की पिच को टेस्ट क्रिकेट के लिए खराब थी, इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर ये बात कही.
इंजमाम को इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा है कि टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो गया, उनका मानना है कि इस तरह की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है, ऐसे में आईसीसी को इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
इंजमाम ने कहा कि मुझे याद नहीं आ रहा कि आखिरी बार कब टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हुआ था, क्या भारत बहुत अच्छा खेला था या विकेट की वजह से जीता? क्या इस तरह की विकेट टेस्ट मैच का हिस्सा होनी चाहिए?
मुझे लगता है कि भारत पिछले कुछ वक्त से अच्छा क्रिकेट खेल रहा है, उसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया, इंग्लैंड के खिलाफ भी पहला टेस्ट गंवाने के बाद शानदार वापसी की और दूसरा टेस्ट जीता, लेकिन फिर ऐसा विकेट बनाना क्रिकेट के लिए सही नहीं है.
इंजमाम ने तीसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की गेंदबाजी को लेकर कहा कि अगर जो रूट मैच में पांच विकेट ले रहे हैं तो विकेट कैसी है इसका अंदाजा लग जाता है, मैं क्यों अश्विन और अक्षर की तारीफ करूं.
जब इस विकेट पर रूट ने 8 रन देकर पांच विकेट लिए, इंजमाम ने कहा कि टेस्ट मैच में मैदान, अंपायर, रैफरी जब अहम होते हैं तो फिर पिच की अहमियत भी होनी चाहिए.
टेस्ट मैच जैसा होता है वैसे ही रहना चाहिए, मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया को इंग्लैंड को हराने के बाद वैसी ही खुशी मिली होगी, जैसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के बाद महसूस हुआ होगा.
ये भी पढ़ें : लेख : रामदेव की बूटी छोड़ प्रधानमंत्री ने लिया टीका, गोदी मीडिया के कांव कांव में छूट गए सवाल : रवीश कुमार
इंजमाम ने कहा कि अहमदाबाद टेस्ट में जैसा स्कोरकार्ड नजर आ रहा था, उससे बेहतर तो टी20 क्रिकेट में दिखता है, ये कैसा विकेट था कि टेस्ट मैच पूरे दो दिन भी नहीं चला? एक दिन में ही 17 विकेट गिर गए, हम यहां किसलिए खेल रहे थे?
मैं मानता हूं कि घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहिए, इसके लिए स्पिनर्स की मददगार पिच बनानी चाहिए, लेकिन इस तरह की पिच तो किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए.