नई दिल्ली : बेन स्टोक्स ने कहा कि हम मैच जीतने में कोई कमी नहीं रखेंगे और पूरी जान लगा देंगे, पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर है, सीरीज का अंतिम मैच शनिवार 20 मार्च को खेला जाना है, इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी.
इंग्लिश टीम भारत में सिर्फ एक बार टी20 सीरीज जीत सकी है, इंग्लैंड दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम भी है.
बेन स्टोक्स ने कहा यह फाइनल जैसा है, अगर हम नहीं जीते तो सीरीज हार जाएंगे और हम सीरीज नहीं गंवाना चाहते, हम जीत को अपनी आदत बनाना चाहते हैं, जैसा मैंने कहा कि हमें जितना अधिक दबाव की परिस्थितियों में रखा जाता है.
यह हमारे लिए उतना ही अच्छा होगा, स्टोक्स ने चौथे मैच में शानदार पारी खेली थी और 23 गेंद पर 46 रन बनाए थे, उन्होंने टीम को लगभग जीत तक पहुंचा दिया था, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी कराई थी.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
स्टोक्स ने कहा कि इस तरह के करीबी मैचों से उन्हें वर्ल्ड कप की बेहतर तैयारियों में मदद मिलेगी, क्योंकि इससे हम दबाव की परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे, टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होने हैं.
स्टोक्स ने कहा जो भी यह मैच जीतेगा, सीरीज जीत लेगा, एक टीम के रूप में यह हमारे लिए बहुत अच्छा है, खासकर तब जबकि टी20 वर्ल्ड कप अधिक दूर नहीं है, हम दबाव की परिस्थितियों में जितना अधिक खेलेंगे, हमें उतना ही फायदा होगा, वर्ल्ड कप के हर मैच बेहद महत्वपूर्ण होते हैं.