नई दिल्ली : पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने मोटेरा की पिच को लेकर विराट कोहली के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि कोहली ने विकेट का इस तरह से बचाव किया जैसे यह बीसीसीआई की बात हो.
भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में दो दिन के अंदर 10 विकेट से हराया, कुक ने इस मैच की पिच को लेकर कोहली की राय पर असहमति जताते हुए कहा कि अहमदाबाद के नए स्टेडियम की नयी नवेली पिच पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल था.
ये भी पढ़ें : टूलकिट मामला : पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को मिली ज़मानत
कुक ने चैनल 4 से कहा विराट कोहली ने विकेट का बचाव ऐसा किया मानो यह बीसीसीआई की बात हो, इस विकेट पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल था, इस तरह का विकेट तैयार करो और बल्लेबाजों को दोष दो.
कुक ने यह टिप्पणी कोहली के उस बयान पर की जिसमें उन्होंने कहा था कि विकेट खासतौर पर पहली पारी में बल्लेबाजी के लिये बहुत अच्छा था.
अहमदाबाद टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली ने पिच की बजाए बल्लेबाजों को दोष दिया था, विराट कोहली ने कहा था कि 30 में से 21 विकेट सीधी गेंद पर गिरे थे, पिच ऐसी भी नहीं थी कि बल्लेबाजी ना हो सके, बस दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा भी विराट कोहली की बात से सहमत दिखाई दिये थे, रोहित शर्मा ने कहा था कि अहमदाबाद की पिच पर रन बनाने का जज्बा चाहिए था, सिर्फ डिफेंस के जरिए वहां खड़ा होना मुश्किल था.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
भले ही कुक विराट कोहली को खराब पिच पर उनके बयान के लिए कोस रहे हों, लेकिन इंग्लैंड के ही पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने इस मामले में इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी को दोष दिया है.
स्वान का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने स्पिन के खिलाफ खराब तकनीक से बल्लेबाजी की, अहमदाबाद की पिच को दोष देना सही नहीं है क्योंकि भारत भी हरी घास की पिचों पर खेलता है और उसे दोष नहीं देता.
विराट कोहली ने जिस तरह स्विंग गेंद को खेलना सीखा है कुछ उस तरह ही अंग्रेज बल्लेबाजों को स्पिनर्स के खिलाफ करना होगा.