नई दिल्ली : भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची थी तो सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारतीय बॉलिंग अटैक को बेहद ताकतवर बता रहे थे.
सभी को लग रहा था कि बुमराह, शमी और नवदीप की तेजी से लैस टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर खबर लेगी लेकिन हो गया बिलकुल उलट.
ये भी पढ़ें : मन की बात: PM मोदी ने कहा- ‘नए कृषि कानून से किसानों को उनके अधिकार मिले’
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के दोनों मैच गेंदबाजी की वजह से गंवा दिये और उसके हाथ से सीरीज भी निकल गई, सीरीज हारने के बाद अब भारतीय गेंदबाजों पर सवाल खड़े होने लगे हैं और वीरेंद्र सहवाग ने उनपर तंज भी कस दिया है.
वीरेंद्र सहवाग ने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर तंज कसा, कमेंट्री के दौरान वीरेंद्र सहवाग बोले- जिस तरह की गेंदबाजी भारतीय गेंदबाज कर रहे हैं, उसे देखकर यही लगता है कि तीसरे वनडे में वो 400 रन बनवा देंगे.
सहवाग यहीं नहीं रुके, उन्होंने साथ-साथ ये भी कहा कि 390 रनों का लक्ष्य सिर्फ भारतीय गेंदबाज ही हासिल करवा सकते हैं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी बहुत मजबूत है और वो लक्ष्य बचाने के लिए जानी जाती है.
ये भी पढ़ें : आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, अब BJP नेता ने मुमताज पार्क का नाम बदलने की मांग
बता दें सहवाग और दूसरे एक्सपर्ट्स इसलिए गेंदबाजों पर सवाल खड़े कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने सच में खराब प्रदर्शन किया है, बुमराह और शमी जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज वनडे सीरीज में बेहद औसत साबित हुए हैं.
शमी ने 9 ओवर में 73 रन दिए, बुमराह रन लुटाने में सबसे आगे रहे, उन्होंने 79 रन दिये, नवदीप सैनी ने 70 रन दे दिये, चहल ने 71 रन दिये.
आईपीएल 2020 में इन्ही गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया आते ही इनकी फॉर्म मौसम की तरह बदल गई.
भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे वनडे में 389 रन बनवा दिये और टीम इंडिया जवाब में 338 रन ही बना सकी और मैच 51 रनों से हार गई.
इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज भी गंवा दी, भारतीय टीम लगातार दूसरी वनडे सीरीज हारी है.