नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में भारत ने 13 रनों से जीत हासिल की, हालांकि, भारत पहले दोनों वनडे मैच हारने के बाद सीरीज गंवा चुका था.
भारतीय क्रिकेट Tम में आगामी तीन T20 मैचों की सीरीज में आत्मविश्वास जरूर भरेगी, T20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार यानी 4 दिसंबर से कैनबरा में हो रही है.
ये भी पढ़ें : क्यों फाइजर की कोरोना वैक्सीन भारत के लिए नहीं है कोई सौगात?
इस सीरीज के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने T20 में भारत ओपनिंग जोड़ी को लेकर अपनी राय दी है.
गावस्कर ने तीसरे वनडे मैच के बाद कहा कि इंडिया को कुलदीप यादव को पहले मैच में खिलाना चाहिए था, तीसरे वनडे में कुलदीप को यजुवेंद्र चहल की जगह खिलाया गया था, चहल ने पहले में 89 और दूसरे में 71 रन दिए जबकि कुलदीप ने 57 रन देकर एक विकेट ली.
गावस्कर ने जोर देकर कहा, ”T20 इंडिया को कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए, हार्दिक पांड्या 2-3 ओवर फेंक सकते हैं, यह कप्तान कोहली और T20 इंडिया के लिए अधिक फायदेमंद होगा.”
हार्दिक ने दूसरे वनडे में चार ओवर फेंके थे, इस दौरान उन्होंने स्टीव स्मिथ का विकेट भी लिया था.
ये भी पढ़ें : Covid-19 वैक्सीन पर PM और BJP के अलग बयान, बोले राहुल गांधी- ‘किसका समर्थन कर रहे मोदी?’
गावस्कर ने कहा, ”कुलदीप ने अच्छी रिद्म दिखाई है, वह लंबे समय बाद गेंदबाजी कर रहे थे, मुझे लगता है कि कम से कम पहले T20 में उन्हें खेलना चाहिए.”
गावस्कर का यह भी मानना है कि ओपनर के रूप में शिखर के साथ राहुल को आना चाहिए, राहुल अभी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
गावस्कर के मुताबिक, शिखर और राहुल दोनों ने आईपीएल में अच्छे रन बनाए हैं, राहुल ने किंग्स XI पंजाब के लिए 670 और शिखर धवन ने दिल्ली के लिए 618 रन बनाए हैं.