नई दिल्ली : ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, तीन मैचों की ODI सीरीज में उन्होंने 45, 63 और 59 रन बनाए, जबकि T20 में 2, 22 और 54 रन की पारी खेली.
उन्होंने दो विकेट भी लिए, उनके इस प्रदर्शन से जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी खुश है, वहीं वीरेंद्र सहवाग ने उनकी फटकार लगा दी, दरअसल मैक्सवेल IPL के तुरंत बाद भारत के खिलाफ मैच खेलने मैदान पर उतरे थे.
ये भी पढ़ें : कोहली स्वेपसन के आगे नहीं बना पाए थे रन, गेंदबाज ने खुद बताई अपनी कामयाबी की वजह
जहां वो IPL में एक भी छक्का नहीं लगा पाए, वहीं उन्होंने भारत के खिलाफ छक्कों की बरसात कर दी, जिस पर सहवाग ने कहा कि वो आईपीएल में क्रिकेट से ज्यादा गंभीर तो गोल्फ के लिए हैं, उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते समय उनका रवैया ही पूरी तरह से बदल जाता है.
उन्होंने कहा कि मैक्सवेल आईपीएल में बिल्कुल भी दवाब नहीं लेते, वह बस उसमें मजा लेते हैं, सहवाग ने कहा कि मैक्सवेल मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे, घूमेंगे फिरेंगे, डांस करेंगे, सब कुछ करेंगे.
बस रन नहीं बनाएंगे, मैच के ब्रॉडकास्टर चैनल पर चर्चा के दौरान सहवाग ने कहा कि उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मैक्सवेल खेल के बारे में गंभीर हैं, IPL में वह क्रिकेट की तुलना में अपने गोल्फ के लिए अधिक गंभीर नजर आते हैं और अगर आप गंभीर हैं, तो प्रदर्शन दिखता है.
ये भी पढ़ें : कोहली ने माना DRS लेने में देरी बड़ी गलती, बोले- ‘बड़े मैचों में पड़ सकता है महंगा’
IPL फ्रेंचाइजी के साथ अपने कार्यकाल में मैक्सवेल के साथ काम करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व मेंटर सहवाग ने कहा कि मैक्सवेल जब अपने देश के लिए खेलते हैं तो उनका रवैया ही बदल जाता है.
क्योंकि वह अच्छे से जानते हैं कि कुछ खराब मैच के बाद उन्हें बाहर किया जा सकता है और वापसी करना मुश्किल होगा, जबकि आईपीएल में कोई डर नहीं है, यहां तक कि अगर आप प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं तो भी आपको 15 लाख डॉलर मिलेंगे.
यह संभव है प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न होने पर 20 से 30 प्रतिशत काटा जा सकता है, ऐसे में अगर उन्हें 15 मिलियन नहीं भी तो 10 मिलियन तो मिलेंगे, उनकी जेब में मुफ्त का पैसा आ रहा है.