नई दिल्ली : इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया, भारत ने 13 रन से बुधवार को तीसरा वनडे मैच जीता, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेजबान को 303 रनों का लक्ष्य दिया था.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया 289 रन ही बना पाई, डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके पूरा मैच ही पलट दिया, हालांकि ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी को देखते हुए एक समय ऑस्ट्रेलिया की जीत नजर आ रही थी.
ये भी पढ़ें : UP Film City विवाद: योगी के मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा दावा, ‘बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का दबाव’
मगर ऐन वक्त पर जसप्रीत बुमराह ने मैक्सवेल को बोल्ड करके मैच का पासा ही पलट दिया, इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने सीन एबॉट और फिर कुलदीप यादव ने एश्टन एगर को आउट करके भारत की जीत सुनिश्वित कर दी.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने सर्वाधिक 75 रन बनाए, वहीं पिछले दोनों मुकाबलों की तुलना में तीसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज अच्छे फॉर्म में दिखे, इस सीरीज में पहला मैच खेलने वाले शार्दुल ठाकुर ने 51 रन देकर तीन विकेट.
बुमराह ने 43 रन पर दो विकेट, डेब्यू मैच खेलने वाले टी नटराजन ने 70 रन पर दो विकेट लिए, वहीं कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को एक एक सफलता मिली, भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे वनडे में मेजबान के शीर्ष बल्लेबाजों को ज्यादा समय तक के लिए मैदान पर टिकने का मौका नहीं दिया और ऐसे में स्टीव स्मिथ लगातार तीसरा शतक नहीं जड़ पाए.
लाबुशेन और स्मिथ 7-7 रन, हेनरिक्स 22, ग्रीन 21, एलेक्स कैरी 38, मैक्सवेल 59, एश्टन एगर 28 सीन एबॉट ने 4 और एडम जम्पा ने 4 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus : जडेजा ने मांजरेकर को दिया करारा जवाब, बोले कैफ- ‘वो अंडररेटेड प्लेयर हैं’
इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के बीच 150 रन की बड़ी साझेदारी के दम पर टीम इंडिया खराब शुरुआत के बावजूद मेजबान ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 303 रनों का लक्ष्य देने में सफल रही.
पंड्या ने 76 गेंद में नाबाद 92 रन बनाए, जबकि जडेजा 50 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे, दोनों ने भारतीय पारी को शुरुआती दबाव से निकाला, कप्तान विराट कोहली ने भी संघर्षपूर्ण अर्धशतक लगाया.
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 250 रन भी नहीं बना सकेगी, लेकिन जडेजा और पंड्या ने भारत को 300 के पार पहुंचाया, दोनों ने क्रीज पर जमने में समय लिया, लेकिन उसके बाद तेजी से रन बनाए, उन्होंने 46वें से 48वें ओवर के बीच 53 रन बनाए, आखिरी पांच ओवरों में 73 रन बने.
कोहली, पंड्या और जडेजा के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज सपाट पिच पर खुलकर नहीं खेल सका, शिखर धवन (16) और केएल राहुल (पांच) जैसे सीनियर बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए, जबकि श्रेयस अय्यर भी 19 रन ही बना सके.
कोहली इस बीच सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेजी से 12 हजार वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने 78 गेंद में पांच चौकों की मदद से 63 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने 44 रन देकर दो विकेट लिए.