नई दिल्ली : टेस्ट के दूसरे दिन इंडिया ने अच्छी गेंदबाजी के बाद संभली हुई बल्लेबाजी भी की, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 338 रनों पर समेटने के बाद 2 विकेट पर 96 रन भी बनाए.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए, अपना दूसरा ही टेस्ट खेल रहे शुभमन ने करियर का पहला अर्धशतक ठोका, गिल ने 101 गेंदों में 50 रन बनाए.
अपनी अर्धशतकीय पारी में गिल ने 8 चौके लगाए, गिल भले ही अपने अर्धशतक के बाद तुरंत आउट हो गए लेकिन उनकी इस पारी ने दिग्गजों का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली की हालत स्थिर, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
वीवीएस लक्ष्मण और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने शुभमन को बड़ा बल्लेबाज बताया, वहीं दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल को स्टार खिलाड़ी बताया.
वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘ कोई खिलाड़ी जो अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा है वो पिच पर बेहद सकरात्मक दिखे, बढ़िया डिफेंस, सकरात्मक स्ट्रोकप्ले और साफ सोच, तीनों फॉर्मेट में भारत का भविष्य.
दिनेश कार्तिक ने ट्वीट किया, ‘स्टार आ गया है, बढ़िया शुरुआत गिली, तुम हर समय अच्छे दिखे, आउट होने के तरीके पर खुद को ज्यादा मत कोसना.
शुभमन गिल ने मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के अटैक से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम का जमकर सामना किया, गिल ने अच्छी गेंदों का सम्मान किया लेकिन खराब गेंद मिलते ही उसपर प्रहार किया.
गिल ने ड्राइव, पुल और कट शॉट खेले और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 70 रनों की साझेदारी की, गिल ने 100 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली ही गेंद पर उनका ध्यान भंग हो गया और पैट कमिंस की बाहर जाती गेंदों पर उन्होंने स्लिप में खड़े कैमरन ग्रीन को आसान कैच थमा दिया.
ये भी पढ़ें : जन्मदिन विशेष : ‘मेरा नाम सिर्फ इरफान है’, जानिए 10 खास बातें
गिल ने मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू किया था और पहली पारी में उन्होंने 45 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 35 रन बनाए थे.
शुभमन गिल ने मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के अटैक से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम का जमकर सामना किया, गिल ने अच्छी गेंदों का सम्मान किया लेकिन खराब गेंद मिलते ही उसपर प्रहार किया.
गिल ने ड्राइव, पुल और कट शॉट खेले और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 70 रनों की साझेदारी की, गिल ने 100 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली ही गेंद पर उनका ध्यान भंग हो गया.
पैट कमिंस की बाहर जाती गेंदों पर उन्होंने स्लिप में खड़े कैमरन ग्रीन को आसान कैच थमा दिया, गिल ने मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू किया था और पहली पारी में उन्होंने 45 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 35 रन बनाए थे.