नई दिल्ली : सिडनी में भारत के खिलाफ एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट का 17वां शतक जड़ा जबकि 114 रनों की पारी खेली, वहीं टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 375 रनों का लक्ष्य दिया.
फिंच ने अपनी सलामी जोड़ीदार डेविड वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी निभाई, अब फिंच के इस शतक के बाद उन्हें सोशल मीडियो पर काफी ट्रॉल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Ind vs Aus : स्टीव स्मिथ की पारी देख आकाश चोपड़ा ने कहा- ‘इनका आधार कार्ड बनवाइए प्लीज’
वहीं शतक के साथ साथ फिंच ने वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं और सबसे तेज ये कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं.
फिंच 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह की गेंद को थर्डमैन के ऊपर से खेलने की कोशिश में राहुल को आसान सा कैच दे बैठे, कप्तान ने अपनी पारी में 124 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा दो छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें :पंजाब-हरियाणा के बाद अब यूपी में सड़कों पर उतरे किसान, मेरठ-मुजफ्फरनगर में हाइवे जाम
यह फिंच के वनडे करियर का 17वां शतक है, वहीं फिंच अब इसलिए ट्रॉल हो रहे हैं क्योंकि उनका प्रदर्शन आईपीएल में काफी खराब था, आरसीबी के फैंस ने फिंच को पर निशाना साधा क्योंकि विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा फिंच थे लेकिन बल्ले से प्रदर्शन शांत था.
जिसके कारण एक बार फिर से आरसीबी खिताब को जीतने से रह गई, आरसीबी के लिए फिंच ने 22,23 की औसत से 268 रन बनाए थे.