लखनऊ (यूपी) : अखिलेश यादव ने हाथरस में हुई घटना को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यहां हाथरस जैसी वारदातें हो रही हैं, सीएम बंगाल घूम रहे हैं.
अखिलेश यादव बोले कि यूपी में हाथरस जैसी वारदातें हो रही हैं और सीएम बंगाल घूम रहे हैं, रामराज की बात करने वालों की सरकार में बेटियां, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
ये भी पढ़ें : लेख : रामदेव की बूटी छोड़ प्रधानमंत्री ने लिया टीका, गोदी मीडिया के कांव कांव में छूट गए सवाल : रवीश कुमार
अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस की पीड़ित बेटी से मिलने सपा का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा, मैं खुद उस बेटी से मिलने जाऊंगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता सपा की तरफ देख रही है, यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सारी व्यवस्था खराब कर दी, हमने मंडियां बनाईं, सरकार उन मंडियों को समाप्त कर रही है, किसान को सिर्फ बाजार के भरोसे नहीं छोड़ सकते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को बहुमत का घमंड हो गया है, हाथरस की घटना पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस जैसी घटनाएं हो रहीं और सरकार को किसी की परवाह नहीं हैं.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
सीएम कहते हैं ठोक दो, भाजपा को बहुमत का घमंड है, हाथरस में एक और लड़की पर अत्याचार हुआ है, रामराज्य लाने वालों के राज्य में ऐसा हो रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि कस्टोडियल एनकाउंटर हो रहे हैं, सरकार लोगों को डरा रही है, सरकार सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स से डरा रही है, हाथरस के मामले पर शर्म से सिर झुक गया है, किसान आंदोलन के समय मुकदमे दर्ज हुए हैं, 10 हजार सपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुए हैं.