नई दिल्ली। आईपीएल के 12वें सीजन के बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में मात देकर प्लेऑफ में अपना टिकट पक्का कर लिया है। वह प्लेऑप में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स पहले ही दूसरे दौर में प्रवेश कर चुकी हैं।
इस मैच में दोनों ही टीमों ने निर्धारित 20 ओवरों में 162 रन बनाए थे जिसके चलते मुकाबला टाई होकर सुपर ओवर में पहुंच गया। इस तरह से एक ओर रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद तक संघर्ष देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार कोशिशों के चलते मेजबान मुंबई इंडियंस को यह टाई मुकाबला सुपर ओवर में मैच ले जाना पड़ा।
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के टॉप ऑर्डर ने बढ़िया बल्लेबाजी की। ओपनिंग बल्लेबाज साहा (25) और मार्टिन गुप्टिल (15) के बाद मनीष पांडे ने (नाबाद 71, 47 गेंद) नायकों सरीखी पारी खेली। निचले क्रम पर पांडे को मोहम्मद नबी (31 रन, 20 गेंद) का शानदार साथ मिला।
सनराइजर्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी। इस ओवर में गेंदबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या की पांच गेंद गुजरने के बाद अंतिम गेंद पर 7 रन बनाने थे। इस गेंद पर छक्का मारने के साथ ही मनीष पांडे ने मैच को सुपर ओवर की ओर अग्रसर कर दिया। मुंबई की ओर से बुमराह और क्रुणाल पांड्या ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बढ़िया शुरुआत की। रोहित शर्मा (24) और सूर्यकुमार यादव (23) ने डिकॉक ( नाबाद 69) का शानदार साथ दिया। हालांकि मुंबई के धुआंधार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या (18) और कीरोन पोलार्ड (10) अंतिम ओवरों में वैसा जलवा नहीं दिखा सके जिसके लिए वे जाने जाते हैं। डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करके हैदराबाद ने मुंबई को 162 रनों पर रोक दिया। खलील अहमद सनराइजर्स के महंगे लेकिन 3 विकेट निकालने वाले गेंदबाज साबित हुए।