AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब को लेकर बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने कहा कि जिस भारत की आजादी के लिए हमारे बुजुर्गों ने अपने जान की कुर्बानी दी थी, आज उसी भारत में हमारे बेटियों से कहा जा रहा है कि हिजाब क्यों पहनती हो। आगे उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल एक हिजाब पहनने वाली मुस्लिम लड़की हिंदुस्तान की प्रधानमंत्री बनेगी।
ओवैसी ने कहा, ‘मैं जब कहता हूं कि मेरा सपना है कि एक दिन इस देश की पीएम हिजाब पहनने वाली बने तो बहुत से लोगों के सिर और पेट में दर्द होता है। मुझे ऐसा क्यों नहीं कहना चाहिए? यह मेरा सपना है। इसमें गलत क्या है। लेकिन आप कहते हैं कि किसी को हिजाब नहीं पहनना चाहिए। फिर क्या पहनना चाहिए? बिकिनी? आपके पास इसे भी पहनने का अधिकार है। लेकिन आप यह क्यों चाहते हैं कि मेरी बेटियां हिजाब न पहनें और मैं दाढ़ी कटवा दूं।’
हैदराबाद के सांसद ने कहा कि वे कहते हैं कि हम अपनी लड़कियों को डरा रहे हैं। आज के जमाने में कौन डरता है? कर्नाटक में हिजाब प्रतिबंध विवाद का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, “जब एक हिंदू, एक सिख और एक ईसाई छात्र को अपने धार्मिक कपड़ों के साथ कक्षा में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है और एक मुस्लिम को रोका जाता है, तो वे मुस्लिम छात्र के बारे में क्या सोचते हैं? जाहिर है, वे सोचेंगे कि मुसलमान हमसे नीचे हैं।”
दरअसल कर्नाटक हाई कोर्ट ने प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में कक्षाओं के अंदर हिजाब पहनने पर रोक लगाई गई थी। 10 दिनों की मैराथन सुनवाई के बाद, 22 सितंबर को जस्टिस हेमंत गुप्ता और सुधांशु धूलिया की पीठ ने राज्य सरकार, शिक्षकों और याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।