नई दिल्ली : आप ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान किसानों के समर्थन में सदन के भीतर और बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। आप के विधायकों ने विशेष सत्र की कार्रवाई के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के सामने प्रदर्शन किया।
जिसके चलते विधानसभा की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा। इसके बाद आप के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के बाहर तीनों किसान विरोधी काले कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।
ये भी पढ़ें : पाक तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आप के विधायकों ने जमकर गुस्सा निकाला। आप के विधायक महेंद्र गोयल, सोमनाथ भारती ने विधानसभा में कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ दी।
इसके अलावा भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को गलत तरीके से पास करने पर विधायकों ने शेम-शेम के नारे लगाए गए।
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटने के फैसले को विराट कोहली ने बताया ‘बिल्कुल ठीक’, कही ये बड़ी बात
आप के विधायक, विधानसभा अध्यक्ष के सामने वेल में आ गए और विरोध करने लगे। जिसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष को विशेष सत्र की कार्रवाही स्थगित करनी पड़ी।
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र के बाद आप के नेताओं ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। किसानों के समर्थन में आप के विधायकों ने तीनों कृषि कानूनों की प्रतियों को आग लगा दी।