साल 2014 में जब से केंद्र की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ने दस्तक दी है तब से ही देश के मुसलमानों को हिं!दूवादी संगठनों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। कभी गाय के नाम पर तो कभी देश भक्ति के नाम पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जानबूझकर तंग किया जा रहा है।
भी!ड़तंत्र के नाम पर मॉ!ब लिं!चिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। हाल ही में मुंबई के नालासोपारा इलाके में 7 साल के मुस्लिम बच्चे को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 7 दिन तक जिंदगी और मौ!त से लड़ाई लड़ने के बाद इस बच्चे ने दम तोड़ दिया है। यह घटना 30 दिसंबर 2018 की बताई जा रही है। जब इस बच्चे ने गलती से अपने एक पड़ोसी के दरवाजे के साथ बकरी बांध दी थी।
आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खबर के मुताबिक 7 साल का पीड़ित फैजान कुरेशी दूसरी कक्षा का छात्र था और अपने पिता इजहार कुरैशी, माँ समौजा और दो बड़ी बहनों के साथ नालासोपारा में संतोष भुवन के पास ग्राउंड फ्लोर पर रहा करता था। 30 दिसंबर की शाम फैजान बच्चों के साथ अपने घर के बाहर खेल रहा था तो इस दौरान उसने अपनी बकरी पड़ोस में रहने वाले श्रीवास्तव परिवार के दरवाजे के साथ बांध दी।

जिस पर श्रीवास्तव परिवार ने ऐसा कदम उठाया की पहचान पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला। बताया जा रहा है कि जब नालासोपारा में यह घटना घटी तब फैजान के माता पिता घर पर नहीं थे। दोनों बहनों ने इस मामले की जानकारी उन्हें दी। जिसके बाद फैजान को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

बताया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों आलोक श्रीवास्तव और आकाश श्रीवास्तव पर म!र्डर का केस दर्ज कर लिया गया है। म!रने से पहले फैजान ने पुलिस को बताया, ‘‘आलोक और आकाश ने मुझे एक खंभे से बांध दिया था। इसके बाद उन्होंने मुझ पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी।’’ पुलिस ने बताया कि फैजान 50 प्रतिशत जल गया था। वहीं, उसके सीने, गर्दन और पीठ समेत अन्य अंग बुरी तरह जल गए थे।