गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में पेशी के लिए गुरुवार को लखनऊ कोर्ट लाया गया। इस दौरान अतीक अहमद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी की तारीफ की। अतीक अहमद ने कहा कि सीएम योगी ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री हैं।
अतीक अहमद को आज बसपा विधायक राजू पाल की हत्या कांड में पेश किया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद पर आरोप तय किए जाएंगे। कोर्ट में पेशी के लिए ही अतीक अहमद को बीती रात ही साबरमती जेल से लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया था। भारी सुरक्षा बल के बीच अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया गया।
विधायक राजू पाल की नवविवाहिता पत्नी पूजा पाल ने धूमनगंज थाने में तत्कालीन सपा सांसद अतीक अहमद, उनके छोटे भाई अशरफ, करीबियों फरहान, आबिद, रंजीत पाल, गुफरान, समेत नौ लोगों के खिलाफ धारा मुकदमा दर्ज कराया था। अतीक अहमद तब फूलपुर से सपा सांसद था। अतीक के भाई अशरफ को चार महीने पहले ही अक्टूबर 2004 में हुए शहर पश्चिमी विधानसभा के उपचुनाव में राजू पाल के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
इसके पहले शनिवार को अतीक की 34 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई थी। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई अतीक की गोमतीनगर के विजयंत खंड में 3500 वर्ग फीट की चार करोड़ की आवासीय और बीबीडी के भैसौरा स्थित 30 करोड़ की दो प्रॉपर्टी पर हुई।