पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें तो आम है। लेकिन, वहां रहने वाले खास अल्पसंख्यक भी सुरक्षित नहीं हैं। सत्ता से सरोकार रखने वाले पाकिस्तानी अल्पसंख्यक भी अत्याचार के शिकार हैं। ऐसे ही अत्याचार से त्रस्त एक पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने भारत से राजनीतिक शरण की मांग की है। खास बात ये है कि बलदेव सिंह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (PTI) के नेता हैं और पाकिस्तान के खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के बारीकोट आरक्षित सीट से विधायक रहे हैं।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें तो आम है। लेकिन, वहां रहने वाले खास अल्पसंख्यक भी सुरक्षित नहीं हैं। सत्ता से सरोकार रखने वाले पाकिस्तानी अल्पसंख्यक भी अत्याचार के शिकार हैं। ऐसे ही अत्याचार से त्रस्त एक पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने भारत से राजनीतिक शरण की मांग की है। खास बात ये है कि बलदेव सिंह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (PTI) के नेता हैं और पाकिस्तान के खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के बारीकोट आरक्षित सीट से विधायक रहे हैं।
गौरतलब है कि बलदेव कुमार कुछ महीने पहले पंजाब के लुधियाना अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे। बलदेव तीन महीने के वीजा पर भारत आए थे, लेकिन भारत आने के बाद वह वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं। उनका कहना है कि पाक में अल्पसंख्यकों पर काफी अत्याचार हो रहे हैं, हिंदू और सिख नेताओं की हत्याएं की जा रही है, इसलिए उन्होंने भारत से शरण देने की अपील की है। बलदेव कुमार ने 2007 में पंजाब के खन्ना में रहने वाली भावना से शादी की थी, जिस वक्त उनकी शादी हुई थी वह पाक में पार्षद थे। बलदेव की पत्नी भारतीय हैं, उनके दो बच्चे हैं।