पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया है कि कल भारतीय पालयट अभिनंदन को पाकिस्तान भारत को सौंपेगा। उन्होंने पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि शांति की पहल के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। पाक संसद में बोलते हुए इमरान खान ने यह भी कहा कि उन्हें भारत द्वारा भेजा गया डॉजिर मिल गया है।
सूूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के अभिनंदन को छोड़ने के ऐलान के बाद पाक फौज ने उन्हें रेड क्रॉस को सौंप दिया है, जो उनकी भारत वापसी की प्रकिया पूरी करेगा।
पायलट अभिनंदन की रिहाई के बाद सेना प्रमुखों ने स्थगित की प्रेस कांफ्रेंस
पाकिस्तान द्वारा भारतीय पायलट अभिनंदन को छोड़ने के ऐलान के बाद भारत के तीनों सेना प्रमुखों ने 5 बजे होने वाली अपनी प्रेस कांफ्रेंस स्थगित कर दी है। अब यह प्रेस कांफ्रेंस 7 बजे होगी।
विपक्षी दलों ने किया स्वागत
पाकिस्तान द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा किए जाने के ऐलान पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, मैंने पहले भी उनकी रिहाई की मांग की थी। यह सद्भावना की दिशा में एक कदम होने जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह स्थाई होगा।” इससे पहले बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सबको पायलट अभिनंदन की सुरक्षित वापसी का इंतजार है।
Viagra En Ligne Danger Viagra Sin Receta Valencia Cephalexin And Side Effects cialis Cialis Fabriquant Tizanidine
Ciprofloxacin Functional Groups Wellbutrin Xl 300 Mg Buy Clonidine Substitute viagra Doxycycline 20mg Keflex And The Liver Propecia Cost Cvs Pharmacy Locations
Triamcinolone viagra Amoxicillin Without
Comprar Lamisil Pastillas cialis for sale Viagra Dosage