कर्नाटक के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि आईएमए घोटाला में निलंबित कांग्रेस विधायक रोशन बेग को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रोशन बेग मुंबई जा रहे थे। एसआईटी (SIT) द्वारा सवाल पूछे जाने पर वे अलग-अलग बयान दे रहे हैं।
एसआईटी ने कहा कि रोशन बेग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वह चार्टर्ड फ्लाइट में बेंगलुरु से उड़ान भर रहे थे। वह विमान के अंदर थे। वह अलग-अलग बयान दे रहे हैं कि दिल्ली और पुणे जा रहे थे। चार्टर फ्लाइट की पैसेंजर लिस्ट के अनुसार फ्लाइट पुणे जा रही थी।
कुमारस्वामी ने ट्वीट करके लिखा कि आज एसआईटी जोकि आईएम मामले की जांच कर रही है, उसने रोशन बेग से पूछताछ करने के लिए बीआईएएल एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया, जोकि बीएस येदिरुप्पा के पीए संतोष के साथ चार्टर विमान से मुंबई जाने की कोशिश कर रहे थे। मुझे इस बात की जानकारी दी गई है कि एसआईटी को देखते ही संतोष वहां से भागने लगे, लेकिन एसआईटी की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। भाजपा के विधायक युगेश्वर भी उस वक्त वहां मौजूद थे। यह भाजपा के लिए शर्मनाक है कि वह प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है और पूर्व मंत्री विधायक की भागने में मदद कर रहे हैं।
बता दें कि 16 कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जबकि दो निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। जिसकी वजह से सरकार अल्पमत में आ गई है और भाजपा लगातार कुमारस्वामी से इस्तीफे की मांग कर रही है। सभी बागी विधायक मुंबई के एक होटल में ठहरे हैं, इन विधायकों के इस्तीफे को विधानसभा स्पीकर ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है। 10 बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार तक यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। बता दें कि गुरुवार को गठबंधन की सरकार का फ्लोर टेस्ट है।