लखनऊ (यूपी): मैनपुरी के करहल में सपा उम्मीदवार और अपने बेटे अखिलेश यादव के लिए प्रचार में उतरे मुलायम सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
मुलायम ने कहा कि सरकार अगर नौकरी नहीं दे सकती है तो कम से कम युवाओं को सुविधा दी जाए, आर्थिक मदद की जाए कि वह खुद कुछ कर सकें और आगे बढ़ सकें।
मुलायम ने कहा कि हमारी सरकार में किसानों को लाभ पहुंचाया जाए, पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि किसान, नौजवान और व्यापारियों को लेकर सपा की सरकार सजग रहेगी और उनके हित में काम किया जाएगा।
मुलायम ने कहा कि मेरी अपील है कि आज जो भीड़ है, वह मामूली नहीं है, यह लोग बड़ी उम्मीद से आए हैं, मैं विश्वास दिलाता हूं कि सपा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी, सपा नेता ने कहा कि इतनी भीड़ आई है तो मेरी भी जिम्मेदारी बढ़ गई है, जो आपकी इच्छा है, जो समस्या है उसे हल कर के सपा की आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, हम आपको निराश नहीं करेंगे।
मुलायम ने कहा कि सपा ही किसान, नौजवान और व्यापारी के हित में काम कर सकती है, सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो नौजवानों को रोजगार, नौकरी का इंतजाम किया जाएगा क्योंकि इतनी बड़ी तादाद में नौजवान है इनको रोजगार नहीं व्यापार नहीं कैसे इनका परिवार चलेगा, सपा पार्टी जो कहती है वो करती है, अखिलेश को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि किसानों की खाद की व्यवस्था की जाए उनके फसलों को बेचने की व्यवस्था की जाए, किसानों को प्राथमिकता दी जाए, खाद, बीज का इंतजाम किया जाए और उसको सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाए जिससे पैदावार बड़े, पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की हालत सुधरेगी।