नई दिल्ली। एग्जिट पोल के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलने के बाद देश की सियासत में एक बार फिर ईवीएम को लेकर घमासान छिड़ गया है। सोशल मीडिया पर यूपी और बिहार के कुछ इलाकों में गाड़ियों में ईवीएम मिलने की खबरों को लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग को ही निशान पर ले लिया है। हालांकि चुनाव आयोग का कहना है कि सभी ईवीएम तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरे में स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर एकदम सुरक्षित हैं और ईवीएम बदले जाने की खबरें केवल अफवाह हैं। अब ईवीएम के इस विवाद में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार आजम खान भी कूद गए हैं। आजम खान ने ईवीएम मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने ईवीएम के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अगर मैं अपने संसदीय क्षेत्र रामपुर में तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से नहीं जीतता हूं तो इसका मतलब है कि पूरे देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव नहीं हुए हैं।’ गौरतलब है कि आजम खान का बयान ऐसे समय पर आया है, जब विपक्ष लगातार ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे को लेकर सवाल उठा रहा है। बुधवार को चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों की उस मांग को भी ठुकरा दिया, जिसमें मांग की गई थी कि ईवीएम से वीवीपैट पर्चियों का मिलान मतगणना शुरू करने से पहले किया जाए, ना कि मतगणना के बाद। विपक्ष के 22 दलों ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मिलकर यह मांग की थी।
आपको बता दें कि ईवीएम के मुद्दे को लेकर चल रहा विवाद उस समय और बढ़ गया जब सोशल मीडिया पर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर गाड़ियों में ईवीएम से भरी गाड़ियां मिलने की खबरें आईं। सबसे पहले सोशल मीडिया पर बिहार में एक गाड़ी में ईवीएम दिखने की खबर फैली। इस मामले की तस्वीरों को बिहार के सीएम लालू प्रसाद यादव और आरजेडी ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया। तस्वीरों को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा गया, ‘अभी-अभी बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में स्ट्रॉन्ग रूम के आस-पास मंडरा रही EVM से भरी एक गाड़ी जो शायद अंदर घुसने के फिराम में थी, उसे राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। साथ मे सदर BDO भी थे, जिनके पास कोई जबाब नही है। सवाल उठना लाजिमी है? छपरा प्रशासन का कैसा खेल?? सभी साथी सतर्क रहें। ये भाजपाई गुंडे ठग कुछ भी कर सकते हैं।’