बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक बार फिर आमने-सामने हैं। इस बार महाठग सुकेश चंद्रशेखर के लेटर बम को लेकर दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को सामने आकर सुकेश के आरोपों और पैसे की डील के बारे में बताना चाहिए। इस मामले में टाल-मटोल नहीं चल सकता। अगर केजरीवाल सुकेश से पैसे ले सकते हैं तो तिहाड़ जेल में बंद आतंकियों और देश के दुश्मनों से भी डील करते होंगे।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सुकेश के लेटर को लेकर केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल जब जेल में बंद एक ठग से पचास करोड़ रुपये ले सकते हैं तो वह जेल में बंद आतंकवादियों और देश के दुश्मनों से भी डील कर सकते हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि यह देश की सुरक्षा का मामला है। यह केवल करप्शन नहीं है, बल्कि यह देश के साथ धोखा है।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा सत्येंद्र जैन पर लगाए गए आरोप को लेकर कहा कि बहुत पहले मनोहर कहानियां आती थीं, ऐसे ही ये सब बीजेपी की मनोहर कहानियां हैं। ये सब मोरबी में हुए हादसे से ध्यान भटकाने को लिए किया गया था, लेकिन ये बीजेपी की मनोहर कहानियां कोई नहीं खरीदेगा।
बता दें कि सुकेश ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ लिखी गई पहली चिट्ठी के बाद मुझे तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी और प्रशासन धमकियां दे रहा है। सुकेश ने लिखा है कि केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन के प्रशासन से डरने वाला नहीं हूं। उसने दावा किया है कि जो जानकारियां दी हैं वो पूरी तरह सही हैं, बेशक उनकी जांच करवा ली जाए।