नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों पर ह’मले को लेकर हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस और केंद्र की सरकार सवाल उठाए हैं। वहीं ह’मले की जिम्मेदारी लेने वाले गाजियाबाद के हिन्दू रक्षा दल के नेता पिंकी चौधरी को उन्होंने जोकर कहा है। ओवैसी ने कहा कि ह’मले की जिम्मेदारी ले रहा ये जोकर कौन है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘अगर जेएनयू वाइस चांसलर को शर्म है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वे स्टूडेंट के गार्जियन हैं और उनका काम स्टूडेंट को सुरक्षित रखना है। डेढ़ घंटे दिल्ली पुलिस गायब रही। यही पुलिस तब रो रही थी जब उन्हें वकीलों ने पीटा था। फिर इन्होंने जामिया में छात्रों पर हमला किया था। हमले के शिकार स्टूडेंट पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया। यह पूरी तरह नाइंसाफी है।’
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ आंदोलन के दौरान बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने कहा था, “असदुद्दीन ओवैसी नागरिकता संशोधन कानून को असंवैधानिक और सांप्रदायिक बताकर इसका विरोध कर रहे हैं। मैं पूछता हूं कि क्या ओवैसी पाकिस्तान और बांग्लादेश से चुनाव लड़ना चाहते हैं?” उन्होंने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी लगातार देश को बांटने वाले बयान दे रहे हैं।
छात्रों के लिए जेएनयू परिसर सुरक्षित- जेएनयू के वीसी एम. जगदीश कुमार
रविवार की हिंसा में जेएनयू के वीसी एम. जगदीश कुमार ने कहा कि हमें अतीत भुलाकर आगे बढ़ना होगा। मैं छात्रों को बताना चाहता हूं कि जेएनयू परिसर उनके लिए सुरक्षित है। सभी छात्रों से कैंपस में वापस आने का आग्रह किया जाता है। पंजीकरण प्रक्रिया का विरोध करने वाले कुछ छात्रों ने पंजीकरण कक्ष में तोड़फोड़ की। 14 दिसंबर को मुझ पर हम’ला किया।
ये भी पढ़े: ईरान ने ट्रंप के सिर पर आठ करोड़ डॉलर का रखा इनाम, बढ़ सकता है तनाव