बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को कहा कि समाज में गुस्सा और नफरत है, जिसका मुकाबला केवल प्यार से किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने धर्म और जाति से ऊपर उठने का आह्वान करते हुए कहा कि कुछ लोग मुझे ‘जातिवादी’ कहते हैं, लेकिन ‘अगर मैं जातिवादी होता, तो मैं कैथोलिक ईसाई लड़की से शादी नहीं करता’।
तेजस्वी यादव ने खुले मंच से कहा कि यहां की 100 टॉपर छात्राओं को पढ़ाई के लिए हम विदेश भेजेंगे। तेजस्वी यादव ने छात्राओं से कहा कि किसी भी चीज की अगर उन्हें जरूरत हो तो सीधा उनसे संपर्क करें। उनकी हर जरुरत को पूरा किया जायेगा।
तेजस्वी ने कहा कि जो लोग हमें नहीं निजी तौर पर नहीं जानते हैं वो मेरे बारे में कहते हैं कि हम लोग जातिवादी है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर मैं जातिवादी होता तो मेरी शादी कैथोलिक परिवार में होती। जाति धर्म से ऊपर संविधान है और देश संविधान से चलता है।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग केंद्र सरकार से की। तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार सरकार अपने बजट का 16 फीसदी शिक्षा पर खर्च कर रही है। पटना विश्वविद्यालय को संरचना विकास के लिए 300 करोड़ रुपया दिया गया है। अगर सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलता है तो छात्रों को मदद मिलेगी।