भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने के दावे पर सीएम कमलनाथ ने कहा है कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है और एक बार फिर साबित भी करने को तैयार हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा किस आधार पर उनकी सरकार के पास बहुमत में ना होने की बात कह रही है, ये उनकी समझ से परे है क्योंकि वो बहुमत साबित कर चुके हैं।
कमलनाथ ने कहा कि पिछले पांच महीनों में कम से कम चार बार हम बहुमत साबित कर चुके हैं लेकिन वो चाहते हैं कि मैं फिर से बहुमत साबित करूं तो भी हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम सदन में एक बार फिर बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं। कमलनाथ का कहना है कि बीजेपी उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, उनको तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र लिखकर दावा किया है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार के पास बहुमत नहीं है। ऐसे में उसे सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया जाए।
विधानसभा में नेता विपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि बहुत से मसले हैं जिनको देखते हुए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की जरूरत है। हम विधायकों की खरीद-फरोख़्त में यकीन नहीं रखते, ये सरकार तो अपने आप ही गिर जाएगी।अब इस सरकार के जाने का वक़्त आ गया है। भाजपा का दावा है कि कांग्रेस के कुछ विधायक और उसे समर्थन दे रहे विधायक समर्थन वापस लेने को तैयार हैं।
2018 विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिलीं जो बहुमत से 2 सीटें कम थीं। दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी रही थी जिसे 109 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को समाजवादी पार्टी के एक, बहुजन समाज पार्टी के दो और चार निर्दलीयों का समर्थन हासिल है। इस तरह 121 सदस्यों के समर्थन के साथ सरकार चल रही है।