नई दिल्ली : अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन की फिल्मों को महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं होने देने और शूटिंग पर रोक की बात कहने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अब अपनी सफाई पेश की है.
नाना पटोले ने कहा कि वो अक्षय और बच्चन के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि उनके काम काम के खिलाफ हैं.
ये भी पढ़ें : लेख : विपक्ष कहाँ है कि जगह पूछें कि सरकार कहाँ है ? : रवीश कुमार
नाना पटोले ने दोनों अभिनेताओं पर फिर से निशाना साधा, कहा कि वो सच्चे हीरो नहीं हैं, अगर वो होते तो वो मुसीबत की घड़ी में आम लोगों के साथ खड़े होते.
नाना पटोले ने कहा मैंने अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके काम के खिलाफ बोला है, वो सच्चे हीरो नहीं हैं, अगर वो होते तो वो मुसीबत की घड़ी में आम लोगों के साथ खड़े होते, अगर वो कागज़ के शेर बने रहना चाहते हैं, तो हमें कोई दिक्कत नहीं है.
नाना पटोले ने कहा हम कदम पीछे नहीं हटा रहे, जब भी उनकी फिल्में रिलीज़ होंगी या वो दिखाई देंगे, हम उन्हें काले झंडे दिखाएंगे, हम लोकतांत्रिक रास्ते पर चलेंगे, हम ‘गोडसे वाले’ नहीं बल्कि ‘गांधी वाले’ हैं.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों के बीच नाना पटोले ने अक्षय और अमिताभ पर ये कहकर निशाना साधा था कि ये लोग आज ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं?
उन्होंने कहा था कि अगर अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर कोई रुख नहीं अपनाते हैं तो राज्य में उनकी फिल्मों की रिलीज़ और शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी.