नई दिल्ली : तीनों नए कृषि बिलों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन को एक महीना पूरा हो गया है, अपनी मांगों को लेकर किसान अड़े हुए हैं.
कृषि कानूनों पर पहली बार राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है, राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कृषि कानूनों को एक साल के लिए लागू होने दें, अगर ये किसानों के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुए तो हम इसमें आवश्यक संशोधन करने के लिए तैयार हैं.’
ये भी पढ़ें : बोले कांग्रेस नेता- ‘बिहार में गोवा से भी ज्यादा बिकती है शराब’
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं प्रदर्शन कर रहे सभी किसानों से कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए आगे आने की अपील करता हूं, बातचीत के जरिए हर मसला हल हो सकता है, सीएम चाहते हैं कि किसानों के साथ वार्ता जारी रहे.’
राजनाथ सिंह ने कहा ‘हमारी सरकार कभी ऐसा कुछ नहीं करेगी, जो किसानों के हित में ना हो,’ राजनाथ सिंह ने कहा, ‘धरने पर जो लोग बैठे हैं, वे किसान परिवारों में जन्मे किसान हैं, हम उनका बहुत सम्मान करते हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं खुद किसान का बेटा हूं, मोदी सरकार कभी ऐसा कुछ नहीं करेगी जो किसानों के हितों के खिलाफ हो.
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
अभी एक या दो साल के लिए कृषि कानूनों को लागू करने दिया जाए, इसे प्रयोग के तौर पर देखते हैं और अगर ये किसानों के लिए लाभकारी साबित नहीं होते तो सरकार हरसंभव संशोधन को तैयार रहेगी.’
राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी किसानों के साथ बातचीत जारी रखना चाहते हैं और इसलिए, सरकार ने उनके लिए निमंत्रण भेजा है, राजनाथ सिंह ने सभी प्रदर्शनकारी किसानों से अपील की कि वे कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए आगे आएं.