नई दिल्ली: हाल में ही कॉफी विद करण शो में दिए गए विवादित बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले केएल राहुल को आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में काफी फायदा मिला है। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
यहीं नहीं, राहुल इस रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल बल्लेबाजों में अकेले भारतीय हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज में 47 और 50 रन की दमदार पारियां खेलकर फॉर्म में वापसी की थी। उन्होंने चार स्थानों की छलांग लगाई है जिसके चलते अब वह नंबर छह पर पहुंच गए हैं और अब उनके अंक 726 हो चुके हैं।
राहुल को अलावा जिन भारतीय बल्लेबाजों को रैंकिंग में फायदा मिला है उनमें भारतीय कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। पूर्व नंबर एक बल्लेबाज कोहली दो स्थान के फायदे के साथ अब 17वें पायदान पर हैं, जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सात स्थान की उछाल के साथ अब 56वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं जसप्रीत बुमराह के बेस्ट गेंदबाज कहे जाने वाले बुमराह 12 स्थान की उछाल के साथ 15वें और स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या 18 स्थान की उछाल के साथ करियर की बेस्ट पॉजिशन पर पहुंच गए हैं। वे 43वें स्थान पर हैं। इस सीरीज में ना खेलने वाले कुलदीप यादव को दो स्थानों का नुकसान हुआ है। वे अब चौथे स्थान पर हैं।
इसके अलावा टी-20 सीरीज में भारत के जबड़े से जीत छीनने वाले कंगारू बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अब तीसरे स्थान पर आ चुके हैं। बता दें एक साल पहले इस प्रारूप में मैक्सवेल नंबर एक पर थे। जबकि डार्सी शॉर्ट आठ स्थान के सुधार के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि गेंदबाजों में नाथन कूल्टर नाइल चार स्थान के फायदे से 45वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं,
हाल में ही सनसनी अफगानिस्तानी बल्लेबाज हजरतुल्लाह को 31 स्थान का फायदा हुआ और बल्लेबाजी में वह करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। मुहम्मद नबी 12 स्थान के फायदे के साथ 30वें और उस्मान गनी 25 स्थान की छलांग के साथ 79वें स्थान पर हैं।