नई दिल्ली : प्रियंका गांधी ने कृषि कानून मामले में मोदी सरकार पर करारा प्रहार किया है, प्रियंका ने कहा आप ने अब तक खूब भाषण और शायरी सुनी, मैं यहां भाषण देने नहीं, बातचीत करने आईं हूं.
आप हमे बनाते हैं, हमें खड़े करने वाले भी आप हैं, हमारे और आप के बीच भरोसे का रिश्ता है, उन्होंने कहा मोदी जी को दो बार क्यों जिताया? इसलिए कि आपके लिए काम करेंगे, पहला चुनाव हुआ.
रोजगार को बात हुई, व्यापारी को बढ़ाने की बात हुई, फिर अगला चुनाव आया, किसान और बेरोजगारी की बात की, आय दुगुना करेंगे, असलियत यह है कि उनके राज में कुछ नहीं हुआ, कमाई दुगुनी हुई? गन्ने का दाम बढ़ाया? यूपी के किसान का वाकया 10 हज़ार करोड़ है.
ये भी पढ़ें : लेख : क्यों अर्थव्यवस्था के मामले में भारत बांग्लादेश से नीचे 161 वें पायदान पर है? : रवीश कुमार
ये ऐसे पीएम है कि आपका बकाया पूरा नहीं किया, अपने भ्रमण के लिए दो हवाई जहाज़ खरीदे, 16 हज़ार करोड़ जहाज़ की कीमत है ,जबकि 15 हज़ार करोड़ में देश के पूरे किसान का गन्ना किसान का पैसा लौटा सकते थे,20 हज़ार करोड़ का संसद भवन है, किसान के लिए 15 हज़ार करोड़ नहीं.
यही सरकार की नीयत है, जो भगवान का सौदा करता है, इन्सान की कीमत क्या जाने, जो गन्ने की कीमत नहीं दे सकता, वो जान की कीमत क्या जाने, सर्दी से किसान गर्मी की तैयारी कर रहे हैं, मान लेते है कानून किसानों की भलाई के लिए पर किसान मानने को तैयार नहीं, तो वापस क्यों नहीं ले लेते, क्या जबरदस्ती भलाई करेंगे.
प्रियंका ने कहा जिन्होंने आपको सत्ता दी उनका आदर कीजिए,,उनको अपमानित मत कीजिए,नेता अहंकारी हो जाता है, बार बार हुआ है अहंकारी होता है तो देशवासी उसको सबक सिखाता है, वो शर्मिंदा होता है, तब समझता है उसका धर्म क्या था तब समझ आता है.
जनता को सबसे पहले रखे,माया में से निकले और उनके समझ में आए इनका धर्म क्या है, 7 साल में जो वादे किया पूरा नहीं किया, सिर्फ पूंजीपति मित्रो की मदद की, लगता नहीं आपकी मदद करेंगे, मुझे उम्मीद है आप अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे.
हम साथ हैं, कार्यकर्ता साथ है, मै साथ हैं, मेरा भाई राहुल गांधी साथ है, मैं आपका साथ नहीं छोडूंगी, मेरी जान, मेरा धर्म आप हैं.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
प्रियंका ने कहा पहले कानून से जमाखोरी की पूरी अनुमति दे दी है,दूसरा कानून प्राइवेट मंडी, खरबपतियों की मंडियां खुलेगी, सरकारी मंडी में आपसे टैक्स, प्राइवेट में टैक्स नहीं, प्राइवेट मंडी जाएंगे.
सरकारी मंडी धीरे धीरे बंद, न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता था सरकारी में, वो मिलना बंद हो जाएगा, खरबपतियों की मनमर्जी चलेगी, तीसरे कानून में ठेके पर किसानी की बात, खरबपति आ सकता है आपके गांव में आप 10 -15 किसान हो, गन्ना उगाया.
बेचने गए याद दिलाया कि 500 रु में खरीदेंगे, उस वक्त वो मना कर देसबसे बड़ा जुल्म है कि कॉन्टैक्ट कर लिया, वो कहता है अब नहीं लेंगे तो आपकी कोई सुनवाई नहीं होगी, अदालत नहीं जा सकते, उन्होंने कहा, जो अब तक बिके नहीं, बेच डालेंगे.